नयी दिल्ली। इस समय देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता चला जा रहा है सभी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए हैं। बीते काफी दिनों से एक दिन में 90 हजार से एक लाख केस हर रोज सामने आ रहे हैं। अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य सरकारों के साथ बैठक करने वाले हैं। यह बैठक आज यानी बुधवार को होने जा रही है। आज पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। बताया जा रहा है इन बैठकों में इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होने वाले हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब राज्य को शामिल किया गया है। यही राज्य हैं जो देश में सबसे अधिक कोरोना केस वाले हैं। पीएम मोदी इन राज्यों के साथ मौजूदा स्थिति, अनलॉक के नतीजे, टेस्टिंग की रफ्तार और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करने वाले हैं। कोरोना के मामलों के बारे में तो स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों में बताया जा रहा है देश में कुल कोरोना केस का 60 फीसदी हिस्सा इन्हीं सात राज्यों से आता है। इस लिस्ट में भी महाराष्ट्र, आंध्र, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य आगे हैं। वहीँ बीते मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में अब रिकवरी रेट में जबरदस्त उछाल आया है और रोज हजारों की संख्या में लोग रिकवर हो रहे हैं।