रामगढ़।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर आज प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र जैन व ब्लॉक अध्यक्ष धनेश मीना के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रामगढ़ को प्रदेश भर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम 3 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।रामस्वरूप ब्लॉक प्रवक्त ने बताया कि संगठन ने कोविड निर्देश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम उपखंड अधिकारी रामगढ़ को ज्ञापन सौंपा। तीन सूत्रीय मांगों में 16 दिन के स्थगित वेतन दिलाने ,सितंबर माह से प्रत्येक प्रतिमाह 1 दिन के वेतन कटौती एवं उपार्जित अवकाश के नकद भुगतान पर लगाए गए रोक को हटाने , शिक्षक तबादलो में तो तृतीय श्रेणी अध्यापकों ,शारीरिक शिक्षकों प्रबोधको को शामिल करने एवं 1 अक्टूबर से विद्यालय समय यथावत 8 बजे से दोपहर 1 बजे रखने की मांग शामिल है। सरकार तीन सूत्रीय मांगों का समय पर समाधान नहीं करेगी तो राज शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई संगठन प्रांतीय रणनीति के अनुसार विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। ज्ञापन देते समय नरेंद्र जैन, धनेश मीना ,रामस्वरूप, उँग राम मीना,राकेश रेगर,हेमेंद्र जैन,रामप्रताप गुर्जर,राधे श्याम मीना, सियाराम मीना आदि उपस्थित रहे।