ओम एक्सप्रेस -हिसार। 26 सितम्बर रिपोर्ट विकास बिश्नोई

इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फैस्टिवल हरियाणा चंडीगढ़ की अर्द्ध-मासिक काव्य गोष्ठी रविवार 27 सितम्बर को सांय 03 बजे से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी कवि पृथ्वी सिंह बैनीवाल बिश्नोई ने बताया कि गोष्ठी में साहित्य संस्कृति मंच के संयोजक और साहित्यकार डॉ. सी.एस. वर्मा प्रभाकर मुख्य अतिथि और इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फैस्टिवल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

इसके साथ साथ संस्था की चंडीगढ़ इकाई की अध्यक्षा श्रीमती शीला गहलावत सीरत, हरियाणा इकाई की उपाध्यक्ष डॉ कृष्णा आर्य, महासचिव परमानन्द दीवान, सलाहकार भारत भूषण और नीरजा शर्मा, चंडीगढ़ इकाई के महासचिव आभा मुकेश साहनी, सचिव डॉ इन्दिरा गुप्ता, नीरू मित्तल सहित अनेक कवि व साहित्यकार भी उपस्थित रहेंगे।
श्री बैनिवाल ने बताया कि इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फैस्टिवल एक कवियों, लेखकों एवं साहित्यकारों को शानदार मंच प्रदान करने वाली राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था है। यह संस्था समय समय पर कवि गोष्ठी और अन्य साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन करवाती रहती है। वर्तमान में वैश्विक आपदा और महामारी कोरोना के कारण इस प्रकार की सभी गतिविधियों का आयोजन ऑनलाईन किया जा रहा है या यूं कहें कि करना पड़ रहा है।