नोएडा, मैसर्स हिंदुस्तान अधेसिवस् लिमिटेड प्लॉट नंबर 29 माइल स्टोन, जी.टी. रोड निकट ग्राम अच्छेजा गौतम बुध नगर में स्थित कंपनी द्वारा श्रमिकों का उत्पीड़न करने, गैरकानूनी तरीके से किए गए लॉकआउट/ नौकरी से निकाले जाने एवं लॉकडाउन/ लॉकआउट की अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने और उक्त पर श्रम विभाग द्वारा प्रबंधकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज श्रमिकों ने सीटू के बैनर तले मंगलवार 28 सितंबर 2020 को श्रम कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन श्री पी. के. सिंह उप श्रम आयुक्त गौतम बुद्ध नगर को दिया दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त संस्थान में कार्यरत रहे श्रमिकों का प्रबंधन द्वारा गैरकानूनी रूप से किया गया लॉकआउट को समाप्त करा कर श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुराने क्रम में कार्य पर भिजवाया जाए और लॉकआउट/ लॉकडाउन की अवधि का वेतन का भुगतान कराया जाए।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, श्रमिक नेता काशीनाथ पांडे, नरेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार, वीर बहादुर, ओमप्रकाश पांडे, संन्तोष सिंह, जय प्रकाश आदि ने किया।