गाजियाबाद।आम जनमानस की सशक्त आवाज इंसान व इंसानियत की रक्षा के बेहद सजग प्रहरी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमर शहीद राजीव त्यागी जी की 54 वीं जयंती पर आरिफ राजा व नासिर प्रमुख के संयोजन में व राजीव त्यागी फॉउंडेशन के तत्वावधान में गाजियाबाद के सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल मसूरी में दुआ पढ़कर पुष्पांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजीव त्यागी जी के सहयोगी रहे लोगों ने व उनके समस्त शुभचिंतकों के द्वारा जयंती के अवसर पर राजीव त्यागी जी को पुष्पांजलि अर्पित करके शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आरिफ राजा ने कहा कि आज देश में जिस तरह का नफरत भरा माहौल चल रहा है उस में महान पुण्यात्मा अमर शहीद स्वर्गीय राजीव त्यागी जी के इंसानियत के हितों के विचारों को संजो कर उन पर अमल करना बहुत बड़ी चुनौती बन गया है, राजा ने कहा कि जिस तरह से राजीव त्यागी जी जीवनपर्यंत सच्चाई के लिए हर समय तत्पर खड़े रहते थे वह काबिलेतारीफ है, राजीव त्यागी जी ने हमेशा एक सच्चे बेहतरीन इंसान व अच्छे मार्गदर्शक के रूप में देश व समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया है। ऐसी महानविभूती को आज हम सभी यहां उपस्थित लोग कोटि-कोटि नमन करते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए नासिर प्रमुख ने कहा कि आज हम सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि हम हमेशा देश व समाज के हित में राजीव त्यागी जी के दिखाये मार्ग का अक्षरशः अनुसरण करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ नेता व सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट राजेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि बेहद कम उम्र में राजीव त्यागी जी ने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहकर के भारतीय राजनीति में एक अपना बेहद महत्वपूर्ण स्थान बनाया और राजनीति में नित नये आयाम स्थापित किये, हालांकि उनका बेहद कम उम्र में यूं असमय चले जाना देश व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई बेहद मुश्किल है। इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी मनोज नागर ने कहा कि अब देश से नफरत भरे माहौल को समाप्त करने के लिए हमको राजीव त्यागी जी के अनमोल विचारों को हमेशा अपने आचरण में जिंदा रखने का प्रयास करना होगा।