– शादी और अंतिम संस्कार में 100 लोग हो सकेंगे शामिल
– सूबे में मृत्युदर में आई कमी के बाद मुख्यमंत्री ने लिया फैसला
– मास्क रहेगा जरूरी, स्कूल खोलने पर फैसला अभी नहीं हुआ

चंडीगढ़।पंजाब में कोरोना से मृत्यु दर में आई कमी के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। साथ ही विवाह समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 किए जाने और यात्रा में भी छूट देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के लोगों से मास्क पहनने की अपील की। सरकार ने स्कूल खोलने पर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया है।

अनलॉक 5.0 के तहत केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य में विवाह और अंतिम संस्कार के समय व्यक्तियों की सीमा बढ़ाकर 100 कर दी है। इसके साथ ही कार में तीन व्यक्तियों और बसों में 50 प्रतिशत सवारियों की क्षमता में भी ढील दी है, बशर्ते सफर में खिड़कियां खुलीं हों। कैप्टन ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है। मास्क न पहनने वालों पर सुख्ती बरतने को कहा है। स्कूल और शैक्षणिक संस्थान खोलने के बारे में अंतिम फैसले की घोषणा गृह सचिव और शिक्षा विभाग के बीच विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति के प्रमुख डॉ. केके तलवार ने कहा कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की दर 14 सितंबर को 10.85 प्रतिशत थी, जोकि 28 सितंबर को घटकर 5.12 प्रतिशत पर आ गई है। इस समय के दौरान मृत्यु दर और वेंटीलेटर वाले मरीजों की दर में गिरावट आई है। राज्य में इस समय कोविड मृत्युदर 2.95 प्रतिशत है, प्रति 10 लाख मृत्युदर 112.5 प्रतिशत है। रिकवरी दर बढ़कर 82.1 प्रतिशत हो गई है।