लेकिन किसान अब समझदार है और वह सब समझ चुका है। ना अब एमएसपी खत्म होगी न मंडियां, हमने तो किसान को आजादी दे दी है। वहीं, औवेसी के न्यायपालिका पर सवाल खड़े करने पर भी अनिल विज ने बयान जारी किया है। विज ने कहा कि आज हिंदुस्तान में कुछ ऐसे तत्व हैं जो न पार्लियामेंट को मानते हैं न संविधान को मानते हैं और यह हिंदुस्तान का माहौल खराब करना चाहते हैं। वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को भी अपने बयानों से घेरा। हुड्डा ने मनोहर लाल को इस्तीफा देकर उनके मुकाबले बरोदा से चुनाव लड़ने का चैलेंज किया था। विज ने हुड्डा को उल्टा चैलेंज कर डाला कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के जरूरत नहीं और भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता ही हुड्डा को दावे से हरा देगा।