बीकानेर। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब गहलोत का शुक्रवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीडि़त थे। उनके निधन पर कांग्रेस नेताओं समाजिक संगठनों व व्यापारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी थे। वे खजांची मार्केट व्यवसायी एसोसिएशन, राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष और शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर में भी महासचिव पद पर सक्रिय रुप से जुड़े रहे है।उनके पुत्र योगेश गहलोत ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बीकानेर में भीनासर बस स्टेण्ड, नोखा रोड के पास किया जायेगा। श्री गुलाब गुलाब के जाने से बीकानेर ने एक झुझारू नेता खो दिया है। उनके असामयिक निधन पर एमसीपी की ओर श्रधांजलि व्यक्त करता हूँ और उनके परिजनों को इस दुःख की धड़ी में परमात्मा सहन करने की शक्ति दे ऐसी प्रार्थना करता हूँ । पत्रकार ओम दैया