बीकानेर। भीनासर नोखा रोड पर स्थित रांका भवन में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग।
रोड पर लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूमने आए तो धुआं व आग दिखाई दी, लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को फोन किया। फायरब्रिगेड आने से पहले दो दुकानों का लाखो सामान स्वाहा होगया। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।

आग इतनी भयानक रूप से लगी की भवन में स्थित राशन ओर मेडिकल स्टोर की दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।