बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला।एसडीपीओ गणपति ठाकुर के नेतृत्व में पैदल पुलिस व बीएसएफ के जवान बाजार के बीच से गुजरे। एसडीपीओ ने अपील की कि लोग आजाद तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी लालच या दबाव में नहीं आएं।
फ्लैग मार्च मेलाग्राउंड रोड, वंशी चौक,कट्टर चौक,ब्लॉक चौक,पुरानी बैंक चौक ,बस स्टैंड से से गुजरा।फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सहित थाने की महिला व पुरूष पुलिस बल के अलावे भारी संख्या में बीएसएफ के जवान शामिल थे।इस दौरान रोड पर काफी संख्या बीएसएफ के जवानों व पुलिसकर्मियों को देखकर लोग काफी सशंकित नजर आये। लोग एक-दूसरे से पूछते रहे कि क्षेत्र में कहीं कोई अप्रिय घटना तो नहीं हो गयी। जब लोगों को जानकारी हुई कि चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है तो लोगों ने चैन की सांस ली।
फोटो-फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते एसडीपीओ।