बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरो)-जिले के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में युवा चेहरा संतोष सरदार को इस बार राजद उम्मीदवार बनाया है।तेजस्वी यादव ने आज संतोष सरदार को राजद का सिंबल दिया है।उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राजद के कार्यकत्ताओं ने खुशी जाहिर की है।खुशी जाहिर करने वालो में राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र सरदार,उपाध्यक्ष वंसन्त कुमार,सज्जन कुमार संत,युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव,ई. प्रवेश प्रवीण,छात्र राजद प्रखण्ड अध्यक्ष नीतीश कुमार,अभिषेक कुमार ,रौहन राज सोनू,नीतीश आनंद ,सुधाकर कुमार,निशांत यादव,रामाकांत यादव,अभिषेक,सलाम,आफताब आदि शामिल है।गौरतलब हो कि संतोष सरदार के पिता महेन्द्र सरदार अररिया लोकसभा से एमपी व छातापुर विधानसभा से 2005 में राजद के टिकट पर विधायक रहे हैं। संतोष सरदार का कहना है कि अपने पिता की तरह हमेशा जनता के बीच में रहना पसंद करते हैं।