

बीकानेर, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला लालगढ़ मंडल की वर्चुअल कार्ययोजना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में संसद में पारित नए कृषि विधेयक, नई शिक्षा नीति, आत्मनिर्भर भारत योजनाएं, के साथ साथ संगठनात्मक रचनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कृषि संबंधित विधेयकों पर तमाम भ्रांतियों को दूर करते हुए ऐतिहासिक कृषि सुधारो पर विस्तृत चर्चा की।
शहर जिलामंत्री एवं लालगढ़ मंडलप्रभारी एडवोकेट कौशल शर्मा ने मंडल में शक्तिकेन्द्रों एवं बूथों के दृढ़ीकरण पर प्रकाश डाला ।
नई शिक्षा नीति अभियान के बीकानेर के सहप्रभारी सुरेश भसीन ने नई शिक्षानीति की समालोचनात्मक व्याख्या की ।


शहर महामंत्री अनिल शुक्ला ने प्रशिक्षण वर्गों के विषय में संबोधित किया ।
जिलासंयोजक (आई.टी. सेल) सुशील आचार्य ने आई.टी. विभाग की मंडल कार्य योजना में उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।
शहर उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत एवं युवा नेता दलीप सिंह आडसर ने भी विचार व्यक्त किये ।
लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल ने वर्चुअल मीटिंग में जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
