

– ब्लैकमेलिंग से आहत थे, अमृतसर के मेहता पुलिस थाना में तैनात है महिला अधिकारी!*_
– होटल में पति ने की खुदकुशी, चंद घंटे बाद पत्नी ने भी जान दी!
✍️राजेंद्र सोनी –
चंडीगढ़। दर्दनाक खबर पंजाब राज्य की पावन नगरी अमृतसर से है जहां महिला दारोगा की कथित ज्यादती से आहत दंपति ने आत्महत्या कर ली। मेहता पुलिस थाना में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर शनिवार की दोपहर बटाला रोड स्थित होटल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाले नया पिंड निवासी बिक्रम सिंह की पत्नी सुखबीर कौर ने भी रात दो बजे आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वाला दंपती अपने पीछे एक दस वर्ष की बच्ची छोड़ गया है। थाना सदर पुलिस ने सुखबीर कौर के ससुर सुरिंदरजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी महिला एसआई संदीप कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। बिक्रम सिंह के पिता सुरिंदरजीत सिंह ने बताया की उनकी बहू ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जो पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


सुसाइड नोट में सुखबीर कौर ने पति व अपनी मौत का जिम्मेदार गांव की ही महिला एसआई को ठहराया है। उन्होंने मांग की है कि दोनों की मौत की जिम्मेदार महिला एसआई पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने शंका जताई की आरोपी के पुलिस में होने के नाते पुलिस अधिकारी केस को कमजोर न कर दें।_
_उल्लेखनीय है कि सुखबीर कौर के पति बिक्रम सिंह ने शनिवार दोपहर एक होटल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसने सुसाइड नोट पर थाना मेहता में तैनात महिला एसआई संदीप कौर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट में बिक्रम सिंह ने लिखा था कि आरोपी महिला एसआई उससे 18 लाख रुपये लेने के बाद पीछा नहीं छोड़ रही है। जांच अधिकारी एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया की सुखबीर कौर की मौत छत में लगी ग्रिल से फंदा लगाने के कारण हुई है। उसके पति ने शनिवार दोपहर बटाला रोड स्थित एक होटल में खुदकुशी की थी। सुखबीर कौर के ससुर की शिकायत पर आरोपी महिला एसआई संदीप कौर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्जकर लिया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामला एसएसपी देहात ध्रुव दहिया के संज्ञात में ला दिया गया है। पुलिस तफ्तीश कर रही है। सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया गया हैं।


24 घंटे के भीतर दो मौतों ने पारिवारिक सदस्यों को भीतर तक झकझोर दिया है। दस वर्ष की मासूम बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था। बच्ची ने बताया की पापा की मौत की खबर सुनकर उसकी मां बहुत परेशान हो गई थी। बार-बार कह रही थी कि वह उसके पापा की बिना रह नहीं सकती। बेटी ने रोते हुए बताया की गांव की एक लड़की (महिला एसआई) ने मेरे पापा को ब्लैकमेल किया। उनसे लाखों की राशि ठग ली। मेरे पापा उसे बताया था कि यह लड़की उसका पीछा नहीं छोड़ रही है। इस बच्ची ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से मांग की जैसे मेरे मम्मी-पापा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, वैसे ही उस लड़की को भी फांसी की सजा होनी चाहिए।
