अलवर,। साउथ वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने मंगलवार को अलवर मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने आर्टिलरी डिवीजन के निरीक्षण के दौरान डिवीजन की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। आर्टिलरी डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल एन एस सरना ने उनकी अगवानी की।
अलवर सैन्य स्टेशन के निरीक्षण के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने कोविड-19 स्थिति का मुकाबला करने के लिए डिवीजन के संचालन की तैयारियों, प्रशासनिक मुद्दों की जानकारी ली। मेजर जनरल एन एस सरना ने उन्हें डिवीजन द्वारा की गई विभिन्न पहल के संबंध में अवगत कराया। आर्मी कमांडर ने कोरोना वॉरियर्स के प्रयासों एवं उच्च परिचालन तैयारियों की सराहना की।