रिपोर्ट -हरप्रकाश मुंजाल

अलवर, । अलवर जिले के हरियाणा सीमा से लगते इलाके में पेट्रोलियम पदार्थों के तस्करी का कारोबार तेजी से चल रहा है क्योंकि हरियाणा और राजस्थान की कीमतों में दस दस रुपये का अंतर है ऐसे में लोग हरियाणा से बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेच रहे हैं । नीमराणा पुलिस ने मंगलवार को एक तस्कर को इस मामले में गिरफ्तार किया है। डीजल तस्करी में गिरफ्तार बुधराम करौली जिले का निवासी है। उससे डीजल से लदे वाहन को जब्त कर लिया गया है।

मालूम रहे कि हरियाणा में राजस्थान के मुकाबले डीजल सस्ता होने के कारण बहरोड़, भिवाड़ी, तिजारा, रामगढ़, नोगावा आदि क्षेत्र के किसान हरियाणा से बड़ी मात्रा में डीजल ला रहे हैं ।