बीकानेर 16 अक्टुबर। पीटीईटी के चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी. बीएड प्रवेश हेतु काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन हेतु शुल्क पाचं हजार रूपये आज 16 अक्टुबर को शाम 4 बजे तक जमा करवाया जा सकता है। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी आज शाम 4 बजे तक आॅनलाईन बिल डेस्क, आॅनलाईन आईसीआईसीआई या ईमित्र पर शुल्क जमा करवा सकते हैं। प्रवेश संबंधी शेष तिथियां पूर्ववत रहेंगी। डॉ. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी किसी भी भी प्रकार की सूचना के लिए पीटीईटी की अधिकृत बेबसाईट www.ptet2020.com विजिट कर सकते हैं

You missed