

— सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त
बीकानेर, 18 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने जिले में समाविष्ट 9 पंचायत समितियोंु के पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन एवं पंचायत समिति प्रधान के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने पंचायत समिति बीकानेर के लिए उपखण्ड अधिकारी बीकानेर को रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार बीकानेर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। कोलायत पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी कोलायत को रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार कोलायत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पंचायत समिति बज्जू खालसा के लिए रिटर्निंग अधिकारी बज्जू तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी बज्जू खालसा को, पंचायत समिति पूगल के लिए रिटर्निंग अधिकारी पूगल और सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार पूगल को नियुक्त किया है।




