भारतीय मूल की अनिका ने बजाया डंका,कोरोना पर रिसर्च कर जीता 3M का कंप्टीशन
नई दिल्ली ।अमेरिका में युवा वैज्ञानिकों के लिए आयोजित किए गए कंप्टीशन में भारतीय मूल की अनिका ने बाजी मारी हैं. कोरोना के इलाज के लिए रिसर्च करने के लिए उन्हें लाखों का इनाम मिला
कोरोना वायरस का इलाज पूरी दुनिया में खोजा जा रहा है. अमेरिका में एक संस्था ने युवा वैज्ञानिकों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें भारतीय-अमेरिकी मूल की 14 वर्षीय अनिका चेब्रोलू को कोरोना के इलाज के लिए की गई रिसर्च के लिए इनाम मिला है. प्रतियोगिता जीतने पर अनिका को कुल 18 लाख से अधिक की राशि मिली है. अमेरिकी संस्था 3 एम द्वारा चलाई गई यंग साइंटिस्ट 2020 में अनिका ने कोरोना संकट से लड़ने के लिए रिसर्च की. अपनी रिसर्च में अनिका ने एक मॉलिक्यूल को विकसित किया है, जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित हो सकता है.