– 6 से 8 नवंबर तक आंबेडकर विवि में चलेगा ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ 2020

– तीन दिनी समारोह में भारतीय समेत लगभग 7 देशों से अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी

आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं के एम आई संस्थान के संयुक्त बैनर तले जी. टिफ. 2020 फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष भी हो रहा है।अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने का एलान हुआ है और माहौल बनना शुरू हो गया, ताजनगरी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का मेला लगने वाला है। यह 6 से 8 नवंबर तक चलेगा। ‘ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ जो कि पिछले वर्ष काफ़ी चर्चाओं में रहा था, और शहर को देश विदेश की फिल्मों का लाइव प्रोजेक्शन दिखाया था, इस साल फिर से होने जा रहा है, फेस्टिवल के तहत शहर के लोगों को करीब 10 देशों की फिल्में को देखने का मौका मिलेगा। समारोह के तहत भारतीय समेत सात विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक अभी तक 7 देशों की फिल्मों का पंजीकरण हो चुका है। सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। जूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां मौजूद ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। इसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे। समारोह का सह आयोजक डा. आंबेडकर विवि का के. एम. आई. संस्थान है। इसके निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर के मुताबिक समारोह के दौरान मास्टर्स टाक शो और फ़िल्मी कार्यशालाएं आकर्षण रहेंगी। संस्थान के छात्रों के साथ इनका फायदा नए फिल्मकारों को होगा। नए फिल्मकार जाने-माने निर्माता, निर्देशकों और तकनीशियनों से सवाल-जवाव भी कर पाएंगे। फिल्मों का प्रदर्शन विवि के पालीवाल पार्क कैंपस के जुबली हाल में किया जाएगा।

फाल्के अवार्ड भी मिलेगा

समारोह में दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित एक अवॉर्ड पिछले वर्ष भी दिया गया था, और इस वर्ष भी दिया जाएगा । शुरूआत इसी समारोह से होगी। यह पुरस्कार सिनेमा में योगदान करने वाली महिला तकनीशियन को मिलेगा।

लेखक,साहित्यकार,फिल्मकारों का आना जाना रहेगा

तीन दिनी समारोह में देश- विदेश के निर्माता, निर्देशक, प्रोडक्शन हाउस, लेखक, अभिनेता भी हिस्सा लेंगे। इन लोगों को आगरा और उसके आस पास में उपलब्ध शूटिंग की लोकेशन भी दिखाई जाएगी। जिससे भविष्य में वे यहां फिल्मों को शूट करने का विचार बनाएं। इस से शहर और प्रदेश को पहचान मिलेगी। फ़िल्म,पर्यटन आदि संबंधित उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।

इन देशों की फिल्में आ चुकीं

समारोह में इटली की फ़िल्म, पुर्तगाल की फ़िल्म, फ्रांस की फ़िल्म , यू एस ए की फ़िल्म, अफ्रीका की फ़िल्म, अल्जीरिया की फ़िल्म आदि देशों की फ़िल्म चयनित कर ली गई हैं, इसके साथ ही भारत के लगभग सभी प्रदेशों की फिल्म्स आ रही है, जिनको चयन के बाद स्क्रीन किया जाएगा ।

टाक शो होगा खास आकर्षण

विशेष आकर्षण विख्यात फिल्मकारों के साथ बातचीत के सत्र होंगे। । विपिन गोजे का सिनेमेटोग्राफी वर्कशॉप और मास्टर्स टॉक शो होगा। ये सत्र फ़िल्म समीक्षक डॉ महेश धाकड़ मॉडरेट करेंगें

आएंगे विशेष सम्मानित अतिथि

धड़क आल फ़िल्म एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं वेस्ट मीडिया के चेयरमैन अभिजीत राणे, एफडब्ल्यूआईसीई के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी, विफपा मुम्बई के सेक्रेटरी दलीप दलवी, अनिता नाइक, संचालि ,रामा मेहरा, ट्रेसरार विफ़पा रविन्द्र अरोरा आदि के आने की संभावना है, जो कि समारोह के सम्मानित अतिथि होंगे।

कर्टेन रेज़र,उदघाटन एवं पुरष्कार सत्र

कर्टेन रेसर सेरेमनी के अगले दिन फ़ेस्टिवल के प्रथम दिन उदघाटन सत्र होगा, जिसमें गणमान्य लोग मौजूद रहेंगें।जूरी टीम में विनोद गनातारे, आकाश आदित्य लामा, जितेंद्र शर्मा,अभिनेत्री पुतुल गुप्ता, सिने एवं टी वी अभिनेता उमेश उमेश बाजपेई होंगे। अंतिम दिन चयनित फिल्मकारों को अवार्ड्स दिए जाएँगे।

स्थानीय हस्तियां भी रहेंगी शामिल

फ़िल्म फ़ेस्टिवल समारोह संरक्षक रंजीत सामा ने बताया कि समारोह में लगातार स्थानीय हस्तियों का आगमन रहेगा। आंबेडकर विवि के कुलपति प्रो.अशोक मित्तल जी, सूबे के राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह, सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, मेयर नवीन जैन, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, रामप्रताप सिंह चौहान, पुरुषोत्तम खंडेलवाल,भगत सिंह भघेल, वरिष्ठ कवि डा. सोम ठाकुर, गीतकार डा. रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, सुरेंद्र साथी,जवाहर डावर, प्रतिभा जिंदल, मंगल सिंह धाकड़, मुकेश नेचुरल ,संजय गोयल, धनंजय सिंह आदि रहेंगे।