बीकानेर । ( ओम एक्सप्रेस )

रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा अपने सेवा कार्यो के कांरवा के मध्यनजर आज दिनांक को बीकानेर केंद्रीय कारागार में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों, कांस्टेबल्स, जेल प्रहियो व स्टाफ के साथ वहां सजा याफ्ता कैदियों के जीवन की सुरक्षा के लिये मास्क, सेनेटाइजर व कपड़ा वितरित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक रोटे. मनीष कालरा व पूर्व अध्यक्ष रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि क्लब द्वारा क्लब अध्यक्ष रोटे. राहुल महेश्वरी, सचिव रोटे. कैलाश कुमावत, जेल अधीक्षक श्री परमजीत सिंह के उपस्थिति में जेल परिसर में बेहतरीन क़्वालिटी के 150 एन 95 मास्क, 25 लीटर हैंड सेनेटाइजर का वितरण किया गया, साथ ही वहां सजा काट रहे हुनरमंद कारीगरों के लिये सौ मीटर कपड़ा भी वितरित किया गया ताकि वे उनसे मास्क बना सके।

क्लब सचिव रोटे. कैलाश कुमावत ने बताया की रोटरी क्लब मरुधरा द्वारा पहले भी जेल परिसर में कई सेवा कार्यो किये गये है, जिनमे मुख्यत: विशाल चिकित्सा शिविर, दवाई वितरण कार्यक्रम, पढ़ने वाले कैदियों हेतु बड़ी संख्या में पाठ्य सामग्री, वरक्षारोपन है। जेल अधीक्षक श्री परमजीत सिंह ने क्लब पदाधिकारियों का बड़े ही गर्म जोशी से स्वागत किया और क्लब के पूर्व सेवा कार्यो पर विस्तृत चर्चा की एवम आज के सेवा कार्यो हेतु क्लब की भूरी भूरी प्रंशसा करते हुये आभार व्यक्त किया।

उक्त कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारीयो में राहुल , कैलाश , पुनीत , मनीष , के साथ जेल अधीक्षक श्री परमजीत सिंह, जेलर रुघाराम, मुख्यप्रहरी गोवेर्धन दास पुरोहित, किशन लाल, प्रहरी कन्हैया लाल, शुशील, कंचन आदि मौजूद रहे।

विदित रहे कि रोटरी मरुधरा द्वारा जब जेल परिसर में किसी सेवा कार्य किया जाता है प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हँसमुख क्लब साथी मनीष कालरा का सहयोग सदैव रहता है। प्रिय मनीष जी कालरा हेतु क्लब शुभकामनाएं प्रेषित करता है और अपने आपको गौरान्वित महसूस करता है।

.

You missed