

जयपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिस्वीकृत वरिष्ठ पत्रकार सम्मान राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने की पत्रावली अनुमोदित करदी है । वरिष्ठ पत्रकारों को अकटूबर, 20 से बढ़ी राशि देय होगी ।
मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद एसीएस फाइनेंस ने पत्रावली को क्लियर कर जन सम्पर्क विभाग को प्रेषित कर दिया है । चूँकि पत्रावली में यह कही भी उल्लेखित नही था कि सम्मान राशि कब से देय हो होगी । इसलिए जन संपर्क विभाग ने स्पस्टीकरण के लिए पत्रावली पुनः वित्त विभाग को भिजवा दी है ।


एसीएस वित्त निरंजन आर्य को जब इस बारे में अवगत कराया तो उनका कहना था कि वे आज ही पत्रावली मंगाकर स्पस्टीकरण के साथ जारी कर दी जाएगी । उन्होंने कहाकि पत्रकारों को चिंतित होने की आवश्यकता नही है । एकाध दिन की देरी भी होती है सम्मान राशि का भुगतान अक्तूबर माह से ही होगा ।
