बीकानेर,। भारतीय जनता पार्टी शहर जिले द्वारा भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के तीन बार के मुख्यमंत्री श्री भैरों सिंह शेखावत के जन्म जयंती के अवसर पर कोविड जागरूकता संदेश को लेकर बनाए गए पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप ने पूर्व राष्ट्रपति श्री भैरों सिंह शेखावत द्वारा गरीबों और किसानों के कल्याण को लेकर किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला प्रभारी श्री ओम सारस्वत ने कोविड की महामारी को हल्के में नहीं लेने एवं सरकार द्वारा बताए गए एडवाइजरी को गंभीरता से पालन करने का आग्रह किया ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 21 से लेकर 25 अक्टूबर तक चल रहे सेवा सप्ताह के दौरान वे जागरूकता का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में जाकर पहुंचाएं ,उन्होंने कहा कि मास्क को आवश्यक रूप से चेहरे पर लगाएं ,ढाई गज की दूरी बनाएं और समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें अथवा साबुन से धोते रहें इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य कुणाल कोचर ने कहा कि करोना में सावधानी बरतना ही बचने का उपचार है।उन्होंने आगे बतलाया कि हम इस बात का ध्यान रखें की भीड़-भाड़ वाले इलाके में बहुत आवश्यक है तो ही जाए। उन्होंने कहा कि वितरण के माध्यम से 10हज़ार लोगों तक जागरूकता संदेश दिया जागरूकता पत्रक जागरण समारोह में शहर जिला मंत्री से अरुण जैन पार्षद पुनीत शर्मा मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक श्री सुरेश भसीन दीपक गौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।