– बताये तनाव कम करने व स्वस्थ रहने के मूल मन्त्र

बीकानेर।अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में इंजीनियरिंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का 14 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों में योग शिविर का वर्चुअल आयोजन किया गया l नया शैक्षणिक सत्र से शुरू होने से पहले ‘इंडक्शन प्रोग्राम’ सभी नए छात्रों के लिए एआईसीटीई ने लागू किया है।

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर ईसीबी प्राचार्य डॉ. जे. पी. भामू ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए तीन सीढ़ियां होती हैं- डिजायर, डेडिकेशन एंड डिटर्मिनेशन। इन तीन मूल मंत्रों को आत्मसात कर लिया तो वे जीवन पथ पर हौसले की उड़ान भरते हैं ।टेक्युप कॉर्डिनेटर डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ ने इस योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

योग शिविर में विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे वे योग, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से अपनी विद्यार्थीकाल में आने वाले तनाव को दूर कर सकते हैं। शिविर में चिकित्सकीय और आध्यात्मिक लाभों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ. श्रद्धा परमार, शिवानी गर्ग और विनोद यादव के द्वारा किया जा रहा है।

You missed