-समस्यागंज में है समस्याओं की भरमार,

बिहार(सुपौल)-(ब्यूरों)-बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शनिवार को शुरू हो गया है। मतदान प्रक्रिया के पुख्ता इंतजाम के बीच कई बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई है। सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया गांव के मतदान केंद्र पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। सड़क नहीं बनने की वजह से जनता में नाराजगी है।विधानसभा क्षेत्र आज भी समस्याओं के मकड़जाल से नहीं उबर पाया है।नाराज लोगों का कहना है कि त्रिवेणीगंज समस्यागंज है जहां समस्याओं की भरमार, नहीं कुछ कर पाए खेवनहार है।जानकारी के अनुसार सिमरिया गांव के बूथ संख्या 80, 79,79(क),73 और 74 के मतदाता वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। इन बूथों पर करीब तीन चार मतदान होते ही लोगों ने वोट का बहिष्कार करना शुरू कर दिया।लोगों का कहना है कि तीस साल से सड़क नहीं बनी है। इस वजह से लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। अभी यहां की विधायक बीणा भारती हैं, लोगों का कहना है कि पिछली बार जब बीणा भारती वोट मांगने आई थीं तब उन्होंने कहा था यह सड़क बनवा दी जाएगी। अगर, सड़क नहीं बनी तो अगली बार आप लोग मुझे वोट मत दीजिएगा।

लोगों का कहना है कि बीणा भारती के कहे के अनुसार ही हम लोग इस बार वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।हालांकि कुछ महिला मतदाताओं ने बताया कि शुक्रवार को मुखिया सरपंच सहित अन्य लोग वोट डालने से मना कर दिए और बोले कि जबतक रोड नहीं तब तक वोट नहीं मिलेगा। सूचना पर सुपौल डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार भाड़ी मात्रा में आलाधिकारियों सहित पुलिस बलों के साथ इस गांव पहुंचे और लोगों को वोट करने के लिए समझाते नजर आए।मौके पर सुपौल डीएम महेन्द्र कुमार ने बताया कि चार घंटे बचे है।वोट बहिष्कार की सूचना मिली थी जिसके बाद तीन बूथों पर मतदान शुरू हुआ लेकिन और बूथों पर मतदान करने के मतदाताओं को समझाया गया है।वही डीएम ने यह भी जानकारी दिया कि अगर किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर वोट बहिष्कार किए हैं तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।