बीकानेर । बीकानेर के रवीन्द्र रंगमंच के लिए नेशनल टैगोर कल्चर थियेटर स्कीम के अन्तर्गत कला एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2.85 करोड़ रूपये की प्रथम किस्त नगर विकास न्यास, के लिए जारी की गई। कला एवं संस्कृति मंत्रालय के अपर सचिव ने इस राशि की स्वीकृति जारी की।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री महेश शर्मा से गत वर्ष 11 जुलाई को मिलकर बीकानेर में निर्माणाधीन रवीन्द्र रंगमंच को टैगौर कल्चर थिऐटर स्कीम में शामिल कर वित्तीय अनुदान देने का आग्रह किया था। वित्त राज्य मंत्री ने बीकानेर के रवींन्द्र रंगमंच को यहां के रंगकर्मियों एवं कला प्रेमियों एवं आम जन की आकांक्षों का स्मारक बताते हुए सम्पूर्ण डी.पी.आर. प्रस्तुत की थी।
केन्द्रीय कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रवीन्द्र रंगमंच की कुल लागत 9.5 करोड का 60 प्रतिशत का हिस्सा केंद्रीय अनुदान के रूप में स्वीकार करते हुए कुल 5.7 करोड रूपये स्वीकृत किये हैं, जिसकी पहली किस्त के रूप में 2.85 करोड रूपये 7 फरवरी को जारी किये गये हैं।
रवीन्द्र रंगमंच के लिए केन्द्रीय अनुदान मिलने पर बीकानेर के रंगकर्मियों, कलाप्रेमियों एवं महापौर नारायण चौपडा, नन्दकिशोर सोलंकी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रभुदयाल सारस्वत, विजय आचार्य, बिहारीलाल बिश्नोई, रामेश्वरलाल पारीक, मोहन सुराणा, पाबूदान सिंह राठौड, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अखिलेश प्रताप सिंह, हुकमाराम मेघवाल, प्रधान कन्हैयालाल सियाग, श्यामसिंह हाडला, महावीर रोडा, हनुमानप्रसाद सांखी, छगनलाल प्रजापत, विनोद धवल ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।