-एक दीप शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार के नाम

बिहार(सुपौल)-(ब्यूरों)शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। इन पंक्तियों को जिले के त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मचहा(कुशहा) के लोगों ने सार्थक किया है। दरअसल माछिल सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत के जागीर टोला निवासी शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार के बहनोई सतीश कुमार (बड़ी बहन प्रो.प्रीति कुमारी)के मचहा गांव स्थित आवास पर दीपावली के संध्या समस्त ग्रामवासियों ने एक दीप शहीद के नाम कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया है।

इस दौरान वक्ताओं ने कैप्टन आशुतोष की शहादत को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।जानकारी के अनुसार कैप्टन के पद पर प्रमोशन के बाद लगभग नौ माह से उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में ही थी। जहां बीते दिन रविवार की अहले सुबह वे अपने बीएसएफ के 12 जवानों के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इसी क्रम में पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा कि माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से पांच आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने आतंकियों ने ललकारा। कैप्टन आशुतोष अपनी टीम की अगुवाई कर रहे थे। दो आतंकियों को उन्होंने वहीं ढेर कर दिया। लेकिन आगे बढ़ने के क्रम में वे आतंकियों की गोली का शिकार हो गए।कार्यक्रम में पूर्व वार्ड सदस्य बीरेंद्र यादव, डॉ संभू कुमार, बौआ यादव, साकेत, बिंदेश्वरी यादव, जितेंद्र यादव, आलोक, निक्कू,ललन, सत्यम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।