सफाईकर्मियों को किया सम्मानित, माल्यार्पण कर बांटे मास्क

बाड़मेर । बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 09 को कोरोना काल के साथ-साथ सामन्य-काल में भी बेहतरीन सेवाएं देकर स्वच्छ वार्ड बनाने वाले सफाईकर्मियों को शुक्रवार को वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं जमादार महेश कुमार की उपस्थिति में सम्मानित किया गया ।

सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि कार्यक्रम में वार्ड संख्या 09 में कार्यरत सफाईकर्मियों को कोरोना-काल के साथ-साथ समान्य काल में भी वार्ड में साफ-सफाई को लेकर बेहतर सेवाओं के क्रम में शुक्रवार को माल्यार्पण कर सम्मानित कर मिष्ठान्न वितरित किया गया । वहीं इस कड़ी में सफाईकर्मियों को मास्क वितरित किए गए ।

वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली ने कहा कि वार्ड संख्या 09 को साफ व स्वच्छ बनाने को लेकर जमादार महेश के नेतृत्व में उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की है । जिसका परिणाम है कि आज वार्ड की साफ-सफाई व स्वच्छता अपने चरम पर है। भंसाली ने कहा कि परिवेश की साफ-सफाई व स्वच्छता में सफाईकर्मी रीड-की हड्डी है और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है ।

इस दौरान मुकेश बोहरा अमन, वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली, जमादार महेश, विनोद, भूरचन्द जैन, नरेश छाजेड़, गौतम बोथरा, कपिल श्रीश्रीमाल, आशा, मधु, उमराव, आनन्द, रितिक रोशन, सोनू, निर्मला सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।