– विकास कार्यों को देखा, भव्यता देने के निर्देश
जैसलमेर, /जिले के प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक ने रविवार को प्राचीन महत्व के पुरातात्विक संरक्षित स्मारक, प्रसिद्ध खाभा फोर्ट का भ्रमण किया। उन्होंने यहां चल रहे विकास कायोर्ं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
पाठक ने खाभा फोर्ट में चल रहे विकास कार्यों को गहनता से देखा, इनके बारे में जानकारी ली और सभी कामों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने निर्मित म्यूजियम को और अधिक भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जियोलोजिकल म्यूजियम के लिए लिखी सामग्री को और अधिक नवीनतम व आधुनिक स्वरूप में लिखने तथा सरस्वती नदी के इतिहास और जीवाश्माें को प्रदर्शित करने के लिए कहा।
प्रभारी सचिव डॉ. पाठक ने यहां के इतिहास को अमिट यादगार बनाने के लिए पत्थर पर उकेरने की आवश्यकता बताई। उन्होंने जियोलोजिकल म्यूजिम के साथ फोर्ट में आध्यात्मिक, पालीवाल संस्कृति म्यूजियम को विकसित करने पर चर्चा की और इस दिशा में पहल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने खाभा फोर्ट में पर्यटकों की आवाजाही में उत्तरोत्तर अभिवृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सिंहासननुमा सेल्फि पोइन्ट स्थापित करने की आवश्यकता बताई। इसके साथ ही उन्होंने फोर्ट क्षेत्र में केन्टीन और सुविधालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास तथा भू जल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इणखिया ने प्रभारी सचिव को खाभा फोर्ट के विकास से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी।

You missed