-रेल संदेश ब्यूरो-
बीकानेर। ऑल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन (airf) के अध्यक्ष कॉमरेड रखाल दास गुप्ता का 89 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के बाद सोमवार देर रात निधन हो गया। नाॅर्थ् वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड अनिल व्यास ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही गुप्ता के निधन पर यूनियन के सभी दफ्तरों पर झण्डा आधा झुका रहेगा और नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन वर्चुवल जनरल मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है। एआईआरएफ (airf) अध्यक्ष तथा एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री कॉमरेड रखाल दास गुप्ता काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे, इस दौरान उन्हें इलाज के लिए चेन्नई भी ले जाया गया था, बाद में उन्हें गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने केबाद दादा को गुवाहाटी में रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। गंभीर रूप से बीमार चल रहे दादा का इलाज देश के तमाम बड़े डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था, आज दिन में उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी बचाया नही जा सका। ऑल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन (airf) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा, नाॅर्थ् वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के कार्यकारी अध्यतक्ष कॉमरेड अनिल व्यास एवं महामंत्री कॉमरेड मुकेश माथुर ने दादा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

महामंत्री ने कहा कि दादा के न रहने से फेडरेशन को एक बड़ा झटका लगा है, उनके निधन से रिक्त स्थान की भरपाई संभव नही है क्योैकि उन्हेिने कर्मचारियों के हित के लिए कई योजनाओं को रेलवे बोर्ड स्तर पर उठाकर पूरा किया एवं छठे व सातवे वेतन आयोग में उनकी अहम भुमिका रही। नाॅर्थ् वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन का 18 वां वर्चुवल एनुवल जनरल मीटिंग जो कि 21 दिस्मलबर से 23 दिसम्ब्र तक निर्धारित थी, अब यह मीटिंग 27 दिसम्बर 2020 रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित जाएगी।