फतेहपुर सीकरी ।कस्बे में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर खेत और किसानों की रक्षा व गौ माता की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक संदेश पद यात्रा निकाली गई जिसमें सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए यात्रा तेहरा दरवाजे से मुख्य बाजार होती हुई बस स्टैंड गांधी प्रतिमा पर खत्म हुई इस अवसर इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया वही कांग्रेस की निवर्तमान जिलाअध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीजेपी सरकार ने तीनों काले कृषि कानून को संसद में बिना चर्चा के पारित कर दिया यह कानून उत्तर प्रदेश के 12 करोड़ किसानों के जीवन को बर्बाद कर देगा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी भी खत्म कर दी किसानों को अपनी ही जमीन पर बंधुआ मजदूर बनने को मजबूर कर दिया और किसी भी बात में बात पर कोर्ट के दरवाजे भी बंद कर दिए हैं मजदूरों की आजीविका छीन कर गांव के विकास को भी बाधित कर दिया है उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 6 साल से केंद्र और 4 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन किसानों को क्या मिला वही अरुण शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने किसानों की फसल की लागत कई गुना बढ़ा दी है अगर किसानों को फसल का नाम नहीं मिल पा रहा है वही आवारा पशुओं के कहर से भी किसान बेहाल है वहीं मौजूदा सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में भी काफी बढ़ोतरी की है यूरिया की बोरी का वजन 45 किलो कर दिया है वहीं बोरी का दाम भी बढ़ा दिया है वहीं किसान बिजली के बढ़े दामों की भी मार झेल रहा है वरिष्ठ कांग्रेसी सीएम पाराशर ने बताया कि यह सरकार तानाशाही सरकार है सरकार धर्म के नाम पर अपना वोट बैंक बढ़ा रही है इस अवसर पर अवधेश सोलंकी, फिरोज (कप्तान),अतुल यादव, राहुल कुरैशी, नकीम कुरैशी,हाकिम अंसारी , सभरुद्दीन, बहीदो, पवन मित्तल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे