– बैंकिंग काम-काज शुरूजिला कलक्टर एवं प्रशासक आशीष मोदी की पहल पर हुई हड़ताल समाप्तजैसलमेर, 31 दिसम्बर/जिला कलक्टर आशीष मोदी की पहल पर केन्द्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी हड़ताल समाप्त कर जिला मुख्यालय सहित जिले भर की बैंक शाखाओं में कामकाज आरंभ कर दिया।
जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों की वेतन समझौते की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से चली आ रही हड़ताल को लेकर जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक आशीष मोदी ने पहल करते हुए बैंक प्रबन्धन एवं कर्मचारियों से गुरुवार को चर्चा की और इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।
हड़ताल समाप्ति के तत्काल बाद बैंक कार्मिकों ने जिला मुख्यालय सहित केन्द्रीय सहकारी बैंक की जिले भर की अपनी बैंक शाखाओं में कामकाज शुरू कर दिया। गुरुवार को रबी फसलों की रबी लोन/प्रीमियम भेजने का कामकाज आरंभ हो जाने से ग्राहकों एवं किसानों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई।