

– ताक पर कानून , सैकड़ो लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है रईसों की यह लापरवाही
जैसलमेर। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में शुरू हो चुकी है। बुधवार को जैसलमेर के व्यस्ततम हनुमान चौराहे पर फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए। जिनमे कोरोना गाइडलाइन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी।
यहां फिल्म में एक बस स्टैंड का दृश्य फिल्माए गया। बसों में सोशल डीस्टेंसिंग नहीं दिखी। वहीं फिल्म की शूटिंग देखने के लिए शहर के लोगों की भीड़ भी शूटिंग स्थल पर जमा हो गई। जिसमें कई लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था और सामाजिक दूरी की पालना भी नहीं की।
गाइडलाइन के अनुसार फिल्म शूटिंग के दौरान शो या फिर फिल्म से जुड़े हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। किसी को भी शूटिंग स्थल पर बिना चेक एंट्री नहीं दी जाएगी। सरकार ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान पर भी पूरा जोर दिया है। एसओपी के तहत शूटिंग स्थल पर जगह-जगह कोरोना से जुड़े पोस्टर लगे रहने चाहिए। हर जरूरी सूचनाएं उन पोस्टर के जरिए सभी तक पहुंचनी चाहिए। इस तरह फिल्म शूटिंग को लेकर करीब 23 नियमों का पालन होना चहिए। लेकिन जैसलमेर में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में अधिकांश नियमों की पालना नहीं हुई।
