-स्कूली बच्चों में तिरंगे झंडे का वितरण किया गया.

बीकानेर। मंच के संरक्षक मालचंद जोशी के अगवाही में आज सुबह मंच के कोट गेट स्थित कार्यालय से होते हुए कोटगेट बाबू पाठशाला सादुल स्कूल लेडी एलगिन स्कूल पुरानी जेल रोड सर्किल बीदासर बारी जैन गर्ल्स कॉलेज गोगा गेट सर्किल बल्लभ चौक गोगा गेट होते हुए बागड़ी मोला से होकर बेगानी चौक स्थित राजकीय पाठशाला नंबर 11 राजकीय बजाज स्कूल पर पहुंचकर तिरंगा यात्रा का सफर समाप्त हुआ. सभी दुपहिया वाहनों पर तिरंगे झंडे लगे हुए थे भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगाते हुए यात्रा निकाली गई.

यात्रा के समापन के पश्चात एक देश भक्ति का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों से गणतंत्र दिवस और आजादी से संबंधित प्रश्न पूछे गए. बच्चों को सम्मानित भी किया गया बच्चों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और राष्ट्रगान का गायन भी किया साला के समस्त स्टाफ अध्यापक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

वंदे मातरम मंच के द्वारा सभी बच्चों को तिरंगे झंडे का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन साला अध्यापिका प्रमिला व्यास द्वारा किया गया।

मंच की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर मालचंद जोशी हेमंत शर्मा शांतिलाल कोचर गगनदीप सिंह किशन कुमावत और रामलाल बोबरिया सम्मिलित हुए।

साला के प्रधानाध्यापक और साला स्टाफ द्वारा वंदे मातरम टीम का अभिवादन और धन्यवाद ज्ञापन किया गया।