OmExpress News / Bikaner / गौसेवी सन्त पदमाराम जी कुलरिया का स्वर्गवास रविवार को सुबह हो गया। वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे, दो दिन से लक्ष्मी मल्टी हॉस्पिटल में भर्ती थे। संत श्री पदमाराम जी कुलरिया जिन्होंने गौ सेवा और समाज सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया, जिनकी समाज सेवा की प्रेरणा गांवों में हमेशा मौजूद रहेगी। (Sant Padmaram Kularia Dies)
सरलता से लोगों के दिलों में छोड़ी अमिट छाप
संतजी ने अपने सरलता से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी दी, आज भले ही संतजी इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वे लोगों के दिलों में राज करते रहेंगे। गौ सेवक संत श्री पदमाराम जी कुलरिया का सरल और सादगीपूर्ण जीवन लोगों के लिए प्रेरणादायक बना रहेगा। संतजी हमेशा सादा जीवन और उच्च विचारों पर जोर देते, सादगी और सरलता उनके पहनावे में झलकती थी।
सफेद चोला और धोती का पहनावा ही उनकी पहचाना था। संतजी में आत्मविश्वास इतना था कि कठिन से कठिन काम करते थे लेकिन कठिन काम के आगे भी कभी हार नहीं मानी।
मुख्यमंत्री के OSD फारूक अफरीदी ने की शोक सवेंदना प्रकट
मुख्यमंत्री के OSD फारूक अफरीदी ने शोक सवेंदना प्रकट की। ओम एक्सप्रेस के प्रबंध सम्पादक ओम दैया समेत समस्त ओम एक्सप्रेस परिवार ने संत जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।
अंतिम संस्कार प्रातः 10:00 सोमवार को
संत जी के परिवार से उनके भाई उगमाराम, देवकिशन, मगाराम, गणेशराम, मनसुखराम, बुधाराम व रामेश्वर; पुत्रों कानाराम, शंकरलाल व धर्मचन्द; भाइयों के पुत्रों भंवर, नरसी, भुराराम, पुनम, सुखदेव, चीमाराम, दीपाराम, अशोक, लालचंद, जय, सोनाराम, पन्नालाल, डुगरराम, हरिकिशन; पोत्रों सुरेश, नरेश, पुखराज व पंकज समेत समस्त कुलरिया परिवार ने शोक संवेदना प्रकट की।
सोमवार को संत जी के पैतृक गाँव मूलवास सिलवा में अंतिम संस्कार प्रातः 10:00 बजे किया जायेगा।