मेयर पद – बृजलता हाडा और कुसुमलता व सीलम, डिप्टी मेयर – ज्ञान सारस्वत के साथ ही नीरज जैन भी है दौड़ में शामिल
अजमेर।नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव तक भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों की जयपुर स्थित सांगानेर क्षेत्र के एक रिसोर्ट में बाड़ाबंदी की गई है। पूर्व में तीन दिन तक अजमेर में होटल पैराडिजो में बाड़ाबंदी की गई । मेयर और डिप्टी मेयर के लिए सभी की सहमति बनाकर महापौर पद का दावेदार घोषित व नामांकन करवाया जाएगा। भाजपा के नगर निगम चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी के निर्देशन में संयोजन व्यवस्था के पदाधिकारियों की ओर से दो बसों से महिला व पुरुष पार्षदों को जयपुर ले जाया गया है। पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, डिप्टी मेयर संपत सांखला, डॉ. दीपक भाकर, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा आदि भाजपा प्रत्याशियों को लेकर जयपुर पहुंचे। होटल पैराडिजो में एक-एक पार्षद को गिनती कर तय सीटों पर बैठाया गया। बस रवाना होने से पूर्व उनकी उपस्थिति भी ली गई है। जबकि कुछ प्रत्याशी जो चुनाव हार गए हैं, उन्हें बाड़ाबंदी से बाहर कर घर भेज दिया गया।
सोमवार को होंगे सत्र में मेयर और डिप्टी मेयर के नाम पर मंथन किया जाएगा। प्रभारी चतुर्वेदी के अनुसार सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित मेयर पद के नामों पर चर्चा के साथ आम राय बनाई जाएगी। निर्वाचित सदस्यों की राय से आलाकमान को भी अवगत करवाया जाएगा। इसके बाद मेयर पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भाजपा शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा की पत्नी ब्रजलता हाड़ा को मेयर बनाए जाने के लिए आम सहमति बनाए जाने के प्रयास होंगे। इस बार अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी के क्षेत्र से कोई शिक्षण महिला उम्मीदवार पार्षद नहीं बन पाई है ऐसे में दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल के क्षेत्र से मेयर बनाया जाएगा। वैसे कुसुमलता चांदावत और सीलम बेरवा का नाम भी चर्चा में है लेकिन उनके नाम पर आम सहमति नहीं बन पाने की संभावना है। डिप्टी मेयर पद के लिए इस बार ज्ञान सारस्वत की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। नीरज जैन डिप्टी मेयर बनने की कोशिश करेंगे।