बीकानेर।रास्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नोखा बीकानेर नगरपालिका एनसीपी को स्पस्ट बहुमत मिलने पर पार्टी के नारायण झंवर ने उपखंड अधिकारी के सामने रास्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से चैयरमेन की दावेदारी के लिये पर्चा दाखिल किया बतादे रास्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत के मार्गदर्शन मैं नारायण झवर को नोखा पालिका से टिकट दिया गया । नोखा विकास मंच लगातार एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर चौथी बार बोर्ड बनाने में सफलता हासिल कर नोखा मंडी में अपना परचम लहराया है।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष एनसीपी राजस्थान के निजी सचिव दीपक भारद्वाज निजी सहायक महेंद्र सिंह राठौड़ एनसीपी जिला अध्यक्ष बीकानेर कन्हैया लाल पंवार सहित विकास मंच के कार्यकता नामांकन कार्यक्रम मे उपस्थित हुए ।

You missed