जयपुर। फोर्टी(फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज) अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि कोविड महामारी का प्रभाव सम्पूर्ण देश पर पड़ा है इसको मध्यनजर व्यापारियों को केन्द्र सरकार से विशेष राहत की उम्मीद थी परन्तु व्यापारियों की उम्मीद पर केन्द्र सरकार का बजट खरा नहीं उतर पाया है।

अग्रवाल के अनुसार केंद्र सरकार के बजट में स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर व कृषि पर ही ध्यान दिया है जबकि बजट में एमएसएमई, एंटरटेनमेंट, रियल स्टेट व टूरिज्म पर ध्यान देना बहुत आवश्यक था परन्तु इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया गया है इससे व्यापारियों की काफी निराशा हुयी है।

फोर्टी मुख्य सरंक्षक सुरजाराम मील ने बताया कि केंद्र सरकार जो भी बजट पेश करती है वो आम आदमी, प्रत्येक जाति और प्रत्येक स्टेट को ध्यान में रखते हुए बजट पेश करती है परन्तु अभी लगातार जो सरकार द्वारा बजट पेश किया जा रहा है उस से यह हो गया है कि सिर्फ जिस स्टेट में चुनाव है वहीँ योजनाये चालू होती है और बाकी स्टेटस में योजनाएं रह जाती है | इससे यह लगता है यह बजट संतुलित न होकर सिर्फ चुनाव को ही समर्पित है ।

फोर्टी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि इनकमटैक्स में व्यापारियों को सरकार से राहत की बहुत ज्यादा उम्मीद थी परन्तु इसके स्लैब में कोई बदलाव नही किया गया है (ATC व ATD में भी छूट नही दी गई) जिससे व्यापारियों को निराशा हाथ लगी है ।

फोर्टी उपाध्यक्ष जगदीश सोमानी ने बताया वर्तमान में महंगाई निरंतर बढ़ रही है परन्तु सरकार ने लोहा इस्पात व् कॉपर पर ड्यूटी कम की जिससे निश्चित रूप से उद्योगों को राहत मिलेगी साथ ही 2 हिस्सों में इकोनॉमिक कोरीडोर जोन बनाने व व्हीकल स्क्रेप पालिसी की घोषणा भी सरकार का स्वागत योग्य कदम है ।इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी फायदा होगा।

फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारीलाल खण्डेलवाल ने बताया सरकार द्वारा कुछ चीजों में रियायत दी गई है जिस में ग्रामीण उद्योग के लिये जो बदलाव कियें है वो काफी सराहनीय कदम है ।स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट अतिरिक्त एक साल बढ़ी. स्टार्टअप्स के लिए टैक्स हॉलिडे का दावा करने के लिए 31 मार्च 2022 तक तक का वक्त देना व् .कस्टम ड्यूटी के मामले में 400 पुरानी छूटों का रिव्यू किया जाएगा. 1 अक्टूबर से नए कस्टम ड्यूटी स्ट्रक्चर को लागू किए जाने की कोशिश करना केन्द्र सरकार का अच्छा कार्य है ।