चूरू,।विश्व कैंसर दिवस पर गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी कार्यक्रम के तहत डीबी अस्पताल में कैंसर रोग परामर्श व जांच शिविर लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शिविर में बीकानेर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज टांटिया रोगियों की जांच कर परामर्श देंगे।जिला नोडल कैंसर अधिकारी डॉ. उतम भामू ने बताया कि 4 फरवरी सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले शिविर में विशेषज्ञ डॉ. सुशील सैनी व फिजिशियन डॉ. आरिफ मोहम्मद भी जांच करेंगे। पीएमओ डॉ. एफएच गौरी ने बताया कि शिविर में परामर्श से पहले रोगियों को बुधवार को डीबी अस्पताल के कमरा नंबर पांच में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा शिविर में मुंह, गले, फेफड़ों, बच्चेदानी व ब्रेस्ट कैंसर की जांच व परामर्श दिया जायेगा। शिविर में एनसीडी स्क्रीनिंगके तहत उच्च रक्तचाप , मधुमेह की जांच की जाएगी।