बीकानेर। ऑल इंडिया रेलवे मैन्सू फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर आज पूरे देश में रेल कर्मचारियों ने रेल के निजीकरण, निगमीकरण, डीए फ्रीज, एनपीएस एवं ट्रेड अप्रेटिंस की नियुक्ति व मंडल स्तर की मांगों के लिए एक दिन का विशाल धरना दिया । इसी क्रम में नोर्थ वेस्टफर्न रेलवे एम्पटलाईज यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉमरेड अनिल व्यािस के नेतृत्वा में सैंकड़ों रेल कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में धरना दिया। धरने को सम्बोअधित करते हुए कॉमरेड व्यास ने कहा कि न्यूए पेंशन स्कीरम में कर्मचारियों को कोई स्थारई भविष्य में नहीं है । कर्मचारी अपनी युवा अवस्थाम से वृ‍द्ध अवस्थाए तक निरंतर सेवा देकर भी सेवानिवृति के बाद अपना परिवार पालन पोषण करने हेतु सेवा के बाद पेंशन नहीं पा सकता । इसको सरकार जल्द् बंद कर ओल्डा पेंशन स्की‍म (ओपीएस) को पुन: लागू करें, इसके विषय में देश के केंद्र व राज्‍य सरकार के कर्मचारियों में जो 2004 के बाद नौकरी में लगे युवाओं में भारी रोष है। इस संबंध में अतिशीघ्र ही एआईआरएफ के नेतृत्वष में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। एनटीपीसी के द्वारा बेरोजगार युवाओं को सेवा में लेने से पूर्व सभी एक्टआ अप्रेटिंस युवाओं को जो पूर्व में सेवा दे चुके हैं उन्हेंी स्थाोई करें इस संबंध में एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा ने रेल मंत्री को अपने पत्र को भेजकर अवगत करवाया है ।

कॉमरेड बृजेश ओझा ने कहा रेल का निजीकरण्‍ से शिक्षित एवं कुशल युवा को रोजगार का अवसर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा और पूंजीपति अपने यहां कम वेतन में कुशल और शिक्षित युवाओं को रेाजगार देगें एवं रेलवे व रेल यात्रा में मिलने वाली सभी तरह की रियायते/सुविधाएं बंद हो जाएगी।
युवाओं को अपने कुशलता के अनुरूप सब कुछ नहीं मिलेगा एवं मंडल रेल प्रबंधक के अधीन भिन्नए भिन्नर विभागों में कर्मचारी की मांगे लंबित है जिसे स्थाुनीय प्रशासन अगर समय रहते पूरा नहीं करेगी तो एक बड़ा आंदोलन एवं धरना होगा। आज रेल कर्मचारियों की रेल आवासों की स्थिति बडी दयनीय है । अत: प्रशासन इस संबंध में संज्ञान लेते हुए इस संबंध में शीघ्रता से कार्यवाही करें एवं अंर्त रेलवे स्थाीनातंरण एवं पारस्पतरिक स्थामनातरंण के लिए मंडल कार्यालय में आई हुई एनओसी को देखते हुए जल्दच कर्मचारियों को अन्ये रेलवे के लिए कार्यमुक्त् करें ।कॉमरेड गणेश वशिष्ठ ने कहा कि रेल कर्मचारियों का डीए जो पिछले वर्ष से फ्रीज किया हुआ है उसे सभी कर्मचारियों को शीघ्रता से लाग किया जाए एवं मंडल पर रिक्त पड़ी सभी रिक्तियों को मंडल प्रशासन विभाग द्वारा कर्मचारियों को लेकर इन रिक्तियों को शीघ्रता से भरा जाए ताकि कर्मचारियों को पदोन्निति का अवसर मिल सकें एवं कर्मचारियों के लंबित कार्य समय पर पूरे हो सके।
कॉमरेड दिनेश सिंह ने कहा कि जिस तरह सरकार मजदूर विरोधी नीतियां ला रही है उन सभी को हम सभी युवाओं को संगठित होकर लड़ना होगा जिसमें सर्वप्रथम हमारी लड़ाई एनपीएस को बंद कर ओपीएस लागू करने के लिए है । आज के धरने के बाद यूनियन पदाधिकारियों को एक शिष्टम मंडल मंडल रेल प्रबंधक से मिला एवं उनके द्वारा माननीय रेल मंत्री भारत सरकार को कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन दिया एवं मंडल रेल प्रबंधक से स्था नीय स्तदर पर लंबित मांगें के लिए बात की जिसमें एचआरएमएस में आ रही कर्मचारियों की परेशानी के संबंध में कॉमरेड व्याास ने मंडल रेल प्रबंधक को अवगत करवाया। जिसमें विशेष रूप से कर्मचारियों के लिए पास लेने में आ रही असुविधा के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वपस्तव किया कि जिस जगह एचआरएमएस में ज्याचदा असुविधा आ रही है इसके लिए उस जगह मैनुअल पास जारी करने के आदेश जल्दध ही जारी कर दिए जाएगें ।
इस धरने में कॉमरेड प्रताप सिंह, विजय श्रीमाली, सलीम कुरैशी, दिनदयाल,आनंद मोहन, जितेन्द्रव विश्वलकर्मा, शशिकांत परिहार, महावीर गुर्जर, शिवानंद, नवीन, धमेन्द्र , निरजंन, बलवीर, संजय कुमार, रामहंस मीणा, किशन रामावत, नरोतम शर्मा, राकेश, संजीव मलिक, नंद किशोर भाटी, प्रवीण, अजय सिंह, प्रदीप चौधरी, विजय, आर के स्वाामी, संदीप भाटी, रूपेश, सुशील, अनिल, पवन कुमार, मनीष, सत्य,वीर, उमाशंकर, किशन, संजय हर्ष, दयाशंकर, कैलाश, मोहम्मरद अमीन, महेश जागा, निर्मल चौधरी के अलावा सेवानिवृत मोहम्मदद हसन, मिश्री बाबू, आनंद शंकर, रविशंकर पाण्डेजय, अब्दुैल अजीज, रामदयाल, लालचंद ने अपनी सहभागिता निभाई ।