OmExpress News / Kolkata / पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं। अमित शाह द्वारा परिवारवाद के आरोपों पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। 24 परगना जिले में एक रैली में ममता ने कहा कि, मैं अमित शाह को चैलेंज देती हूं कि वे पहले अभिषेक से लड़ें फिर बाद में मुझसे लड़ें। (Mamta Benerjee Challenges Amit Shah)
उन्होंने जय शाह के बीसीसीआई सचिव बनने पर भी निशाना साधा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रैली में अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि, हर दिन आप (अमित शाह) ‘भाईपो’ (भतीजे) कह रहे हैं। आपका बेटा भी मेरा भतीजा है। इसलिए अगर आपको दीदी और भतीजा कहना है, तो मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि पहले अभिषेक बनर्जी और फिर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें।
पूछा जय शाह कैसे बना इतना अमीर
मैं उनसे पूछती हूं कि जय शाह बीसीसीआई में कैसे घुसा? वो कैसे इतना अमीर बन गया। बीजेपी नेता पांच सितारा होटलों से अपनी पार्टी चलाती है और धर्म के आधार पर बांटते हैं। ममता ने आरोप लगाया, वे कहते हैं कि बंगाल में सरस्वती पूजा नहीं होने देंगे। उन्हें मां दुर्गा औऱ मां काली के बारे में नहीं मालूम और बंगाल में राजनीति करना चाहते हैं।
मैं चैलेंज करती हूं, वे एक सरस्वती मंत्र पढ़कर सुना दें। वें कहते हैं कि हम दुर्गा पूजा नहीं होने देते, उनसे कोई पूछे कि फिर वो कौन था जिसने 28 हजार पंडालों को 50-50 हजार रुपए दिए थे। ममता ने कई देवी-देवताओं के नाम भी गिनाए और कहा कि वह हिन्दू धर्म का पाठ उन्हें सिखाएंगी। ममता ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले ही ज्यादा चीखते-चिल्लाते हैं।
उन्नाव की स्थिति पर उठाया सवाल
उन्होंने कहा, मैंने कभी इतना झूठ बोलने वाला गृह मंत्री नहीं देखा। हर रोज वो बंगाल आ रहा है और झूठ बोल रहा है। लेकिन देखो पंजाब के किसानों ने उन्हें कैसे जवाब दिया है। उन्नाव में दो लड़कियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और एक लड़की की गंभीर हालत पर ममता ने सवाल उठाया कि गृह मंत्री ने उस पर एक शब्द क्यों नहीं कहे। मुझसे लड़ना आसान नहीं है। आपको हजार जन्म लेने पड़ेंगे।