बीकानेर । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा शिव निवास में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव एवं प्रख्यात कवि कथाकार मनोज कुमार शर्मा के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने कवि कथाकार मनोज कुमार शर्मा के रचनाकर्म पर प्रकाश डाला ।कवि कथाकार मनोज कुमार शर्मा ने “हम देखेंगे”, “पीले पड़े पत्ते ने कहा” सहित अपनी चुनिन्दा काव्य रचनाऐं सुनकर भाव विभोर कर दिया बंगलोर की लघुकथाकार मानसी दाधीच माहुर ने अपनी पुरस्कृत लघुकथा “मेरी सखी सुनीता” का वाचन करते हुए रचना कर्म साझा किया । कार्यक्रम में कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने काव्य रचना “बंटवारा” प्रस्तुत की । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने अपनी रचना “जीवन का मर्म” और “धाको कियाँ धिकावां” सुनाई । शायर डॉ. नासिर ज़ैदी ने अपनी ग़ज़ल सुनाई । कार्यक्रम में व्यंगकार डॉ.अजय जोशी ने अपनी रचना “आमआदमी” सुनाई । कार्यक्रम में जयपुर के शिक्षाविद राधेश्याम शर्मा, इंद्र कुमार सोनी, श्रीगोपाल स्वर्णकार, माधुरी, मोहम्मद साक्षी बने ।