– सुदर्शना कला दीर्घा में आयोजित हुई यह प्रदर्शनी*

बीकानेर। जीवन व आसपास की घटनाओं पर आधारित होने वाली पुरानी फिल्मों की यादें हमेशा तरोताजा रहें। इसको लेकर बीकानेर के सुदर्शना कला दीर्घा में पुराने फिल्मी पोस्टरों की प्रदर्शनी का शनिवार को उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान व भाजपा नेता मीना आसोपा ने किया। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी ओल्ड पोस्टर प्रदर्शनी 11 बजे से शुरू होगी। पुरानी फिल्मों के पोस्टर की प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में समाजसेवी इकबाल समेजा, कांग्रेसी नेता अनवर अजमेरी, पार्षद शांति लाल मोदी, एम रफीक कादरी, अनवर अजमेरी आदि भी मौजूद रहें।