– आज आएगा मूवी का टीजर

जयपुर।आलिया भट्ट के फैंस के लिए खूशखबरी है, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर आज रिलीज किया जाएगा. मगर इससे पहले फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. फिल्म को इसी साल सितंबर में रिलीज करने का प्लान था मगर कोरोना के चलते इसे अब 30 जुलाई 2021 को फ्लोर पर आएगी.

– ये है फिल्म की कहानी
बात करें फिल्म की कहानी तो ये हुसैन जैदी की एक किताब माफिया क्वींस के एक अध्याय पर आधारित है. इसमें गंगूबाई का जिक्र किया गया है. गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ी से थी इसी के चलते उनका नाम गंगूबाई काठियावाड़ी पड़ा था. वे गुजरात के एक बड़े परिवार की लड़की थी जो की अपने पिता के दफ्तर में काम करने वाले अकाइंटेंट के प्यार में पड़ जाती है.

इसके बाद दोनों घर से भाग जाते है और मुंबई आकर रहने लगते है. जहां वो उसे कोठे पर बेच देता है और इस तरीके से वो आगे चलकर खुदका कोठा चलाने लगती है. गंगूबाई ने वेश्यावृत्ति में लिप्त औरतों के लिए बहुत से काम किए थे. उन्होंने अनाथ बच्चों की पढ़ाई के लिए भी बहुत से अच्छे कदम उठाए थे.

– आज भंसाली के जन्मदिन के अवसर पर आएगा टीजर व नया पोस्टर
आज फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के अवसर पर ही फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. इके साथ ही एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है. जिसमें आलिया कुर्सी पर पैर रखे हुए नजर आ रही है. उन्होेने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई है और लाल बिंदी लगा रखी है.
अजय देवगन, विजयराज और विक्रांत मैसी भी आएंगे नजर
फिल्म में अजय देवगन, विजयराज और एक्टर विक्रांत मैसी भी नजर आने वाले है. विजयराज ने अपने सोशल मीडिया अकाइंट पर लिखा है कि वे भी फिल्म में एक छोटा सा किरदार निभा रहे है. वहीं अजय काफी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

– संजय लीला भंसाली करेंगे डायरेक्टर
गौरतलब है कि फिल्म का निर्माण फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कर रहें है. वे आखिरी बार फिल्म पद्मावत लेकर आए थे जिसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म काफी सुर्खियों में रही थी और इसने 300 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का टीजर आज भंसाली के जन्मदिवस के अवसर पर ही रिलीज किया जा रहा हैं।