– श्री दिनेश कुमार नाैलखा अध्यक्ष पद में निर्वाचित
काठमांडू – ओम एक्सप्रेस । को नेपाल अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री ज्योति कुमार बेगानी की अध्यक्षता में समिति की 15 वीं साधारण सभा भगवान महावीर जैन निकेतन, कमल पोखरी, काठमांडू में आयोजित की गई।
साधारण सभा में अध्यक्ष श्री ज्योति कुमार बेगानी ने स्वागत मंतव्य दिया एवं महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। दोनों प्रतिवेदन सर्वसम्मति से पारित किए गए
निर्वाचन अधिकृत श्री महेंद्र कुमार जैन (भटेरा) ने श्री दिनेश कुमार नौलखा समिति के आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।
वर्तमान अध्यक्ष श्री ज्योति कुमार बेगानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार नौलखा को शपथ ग्रहण कराया एवं माल्यार्पण करके स्वागत करते हुए विधिवत पदभार हस्तांतरण किया।. ललित मरोटी के अनुसार
नेपाल जैन परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष श्री पूनमचंद व्यास, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा काठमांडू के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार छाजेड़, जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक समाज के अध्यक्ष श्री विमल चंद राखेचा आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नौलखा को बधाई देते हुए सफल एवं सार्थक कार्यकाल के लिए शुभकामना दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नौलखा ने मंतव्य के क्रम में समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल अणुव्रत समिति जैसे क्रांतिकारी आध्यात्मिक संस्था के गरिमामय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होना मेरे लिए गौरव की बात है। अणुव्रत के प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी एवं वर्तमान अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगित तथा अणुव्रत उद्देश्य अनुरूप के कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए सतत रूप से प्रयत्नशील रहूंगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव श्री रमेश कुमार नौलखा एवं धन्यवाद ज्ञापन तृतीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार जैन ने किया।