बीकानेर। बीकानेर में राजस्थान के सबसे बड़े बजट की महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से निर्मित फिल्म ‘कंगना’ के प्रति दर्शकों में उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर सुरेश मुद्गल ने बताया कि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व टाइगर यूनियन के संरक्षक युधिष्ठर सिंह भाटी ने फिल्म की प्रोड्यूसर मंजू चतुर्वेदी से आग्रह किया कि बीकाजी ग्रुप द्वारा प्रायोजित इस फिल्म में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया गया है, अत: महिलाओं के लिए शो को निशुल्क किया जाए। प्रोड्यूसर चतुर्वेदी ने न्यास अध्यक्ष रांका व टाइगर यूनियन के संरक्षक भाटी के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए मंगल, बुध व गुरु तीन दिन 12 व 3 बजे वाले शो को महिलाओं के लिए नि:शुल्क करने की घोषणा कर दी।