बीकानेर। पिछले काफी दिनों से चोरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में आंतक मचा रखा है आये दिन चोर ने गांवों के बंद घरों को अपना निशाना बनाता नजर आ रहे है। बीती रात नोखा के जोरावरपुरा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान के ताले तोडक़र करीब 20 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। क्षेत्र में बाबूलाल महेश्वरी सोनी शनिवार रात 8 बजे अपना मकान बंद करके नागौर जिले के पांचौड़ी गांव गया था।
पीछे से अज्ञात चोर घर के मुख्य गेट का ताला तोडक़र अंदर घुस गए और लाखों रुपए के जेवरात नकदी लेकर फरार हो गए। रविवार सुबह जब पड़ोसी रामलाल तापडिय़ा ने बाबूलाल के घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा देखा तो फोन पर बाबूलाल को इसकी सूचना दी।

इस पर बाबूलाल नोखा पहुंचा। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सीओ नेम सिंह चौहान, प्रशिक्षु आरपीएस पेमाराम, एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत, पार्षद अंकित तोषनीवाल, जगदीश मांझू आदि मौके पर पहुंचे। बाबूलाल के पुत्र सुशील सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने 78 हजार रुपए नकद और करीब आधा किलो सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया।
पुलिस ने जिन्हें राउंडअप किया वे सभी तीन साल से बाबूलाल के परिवार के साथ कर रहे हैं काम
चोरी के संदेह राउंडअप किए गए लोग परिवार सहित पिछले 3 साल से नारायण राठी के मकान में रह रहे हैं। बाबूलाल सोनी ने बताया कि जब भी काम होता है तो इन्हें बुला लिया जाता है। पिछले 10 दिनों से यह लोग उनके घर में पानामैथी पैकिंग आदि का कार्य कर रहे थे। वहीं महिलाएं भी घरों में सफाई का कार्य कर रही हैं।