जयपुर,( दिनेश शर्मा”अधिकारी”) l राजस्थान उच्च न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय और विभिन्न अधिकरण में इस वर्ष की आयोजित होने वाली प्रथम प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल के स्थान पर 8 मई 2021 द्वितीय शनिवार को आयोजित की जाएगी ।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की निदेशक एवम न्यायिक अधिकारी पूनम दर्गण ने 27 मार्च को आदेश जारी कर सभी अधीनस्थ न्यायालय और अधिकरनों को आदेशित किया है कि इस वर्ष की आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल के स्थान पर 8 मई 2021 को आयोजित की जावे।