भंसाली पर वादा खिलाफी का लगाया अरोप
जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना की ओर से शनिवार को राजमंदिर सिनेमा हॉल के बाहर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया। फिल्म के पोस्टर जलाए गए। जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने बताया कि फिल्म का विरोध पहले ही चल रहा था। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने समाज के संगठनों से वादा किया था कि जब भी फिल्म रिलीज होगी उससे पहले राजपूत संगठनों को यह फिल्म दिखाई जाएगी, लेकिन भंसाली ने वादाखिलाफी कर फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी। उन्होंने बताया कि देशभर में राजपूत संगठन इसका विरोध कर रहे हैं और फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे।
[huge_it_slider id=”4″]
दिवराला ने फिल्मजगत की चेतावनी देते हुए कहा की राजपूत इतिहास की किसी भी फ़िल्म को बनाने से समाज के समक्ष पहले उसके तथ्यों को रखा जाए, अगर सिर्फ मनोरंजन और मसाले के लिए सदियों के त्याग और बलिदानी इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का कुप्रयास किया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे।
दीपिका, रणवीरसिंह व शाहिद ने किया था फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर
बता दें कि हा लही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए दीपिका पादुकोण , रणवीरसिंह व शाहिद कपूर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी या चित्तौड़ की पद्मावती का किरदार निभा रही है। फिल्म में रणवीर सिंहअल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर पूरे राजस्थान में हुआ था विवाद, मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से जुुुुड़ी है कहानी गौरतलब है कि जनवरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली की ‘पद्मवती’ की टीम के लोगों के साथ दुव्र्यवहार किया था, उपकरणों को तोड़ दिया था और फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्होंने दावा किया था कि निमार्ता फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत रहे हैं।
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती, रणवीर अलाउद्दीन, और शाहिद कपूर रानी पद्मावती के पति का रोल कर रहे हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि इससे पहले भी आशुतोष गोवारिकर की जोधा-अकबर के कंटेंट को लेकर राजस्थान में काफी बवाल हुआ था। राजपूत संगठनों के विरोध की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।