बीकानेर। शनिवार 3 अप्रेल को 45 वर्ष से ऊपर महिलाओं व पुरुषों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण शिविर गोगागेट स्थित अग्रसेन भवन में लगाया जाएगा। शिविर में सरकारी टीम द्वारा टीकाकरण किया जायेगा। जिला प्रशासन, श्री अग्रवाल कन्दोई सम्पत्ति ट्रस्ट, श्री अग्रवाल सभा संस्थान, बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन ‘युवा इकाईÓ द्वारा अपील की गई है कि इस नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर में पहुंच कर खुद को व परिवार को सुरक्षा घेरे में लाएं। ध्यान रहे शिवि में फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या पेन कार्ड या वोटर कार्ड अपने साथ अवश्य लावें। टीकाकरण से पूर्व भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आएं।