बीकानेर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोमवार को गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महानिरीक्षक पुलिस विपिन कुमार पांडेय, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, सहीराम दुसाद, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी एनआर सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, पार्षद आदर्श शर्मा, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, ट्रेनिंग काउंसलर संतोष कुमार, अलका सारण, सहसचिव चंचल चैधरी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि
इस अवसर पर रणजीत सिंह, राजकुमारी मारू, बृज मोहन पुरोहित, लक्ष्मीनारायण, कुमकुम कटारिया ने प्रातः स्मरण, सरस्वती एवं गुरूवंदना, रामधुन, नामधुन की प्रभावी प्रस्तुति दी तथा सर्वधर्म प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विभिन्न छात्रावासों के छात्रा-छात्राओं की प्रभात फेरियां निकाली गईं, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुईं, गांधी पार्क पहुंची। इस अवसर पर फल वितरण भी किया गया।
एस.बी.आई. द्वारा स्वच्छता अभियान व रैली का हुआ आयोजन
एस.बी.आई. के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार 2 अक्टूबर को आज बीकानेर में ’’स्वच्छता दिवस’’ मनाया व सफाई की तथा रैली निकाली। स्वच्छता दिवस के अन्तर्गत बैंककर्मी झाडू, फावडा तथा तगारी लेकर प्रातः 7.00 बजे जूनागढ़ बस स्टेण्ड पर पहुचने लगे तत्पश्चात् दो दल बनाकर सफाई कार्य किया गया।
उपमहाप्रबन्धक श्री विनीत कुमार के नेतृत्व में बैंककर्मियों ने जूनागढ बस स्टेण्ड पर तथा सहायक महाप्रबन्धक (प्रथम) श्री पी.एस. यादव के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टेण्ड पर सफाई कार्य सम्पादित किया गया।
सफाई के पश्चात् बैंककर्मियों द्वारा सार्दुल सिंह सर्किल से के.ई.एम. रोड़ तक ’’स्वच्छता चैतना रैली’’ निकाली गई। जिसे नगर निगम के महापौर श्री नारायण चौपडा ने संक्षिप्त उदबोधन केे पश्चात् रवाना किया। श्री चौपड़ा ने बैंककर्मियों के इस सफाई अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की, तथा उन्होने कहा कि जब बैंक के अधिकारी तथा कर्मचारी शहर की सफाई के लिए झाडू थाम सकते है तो आम नागरिक क्यों नहीं। उन्होने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया कि अपनी आस-पास की जगह को साफ रखे तथा अपने प्रतिष्ठान के आगे कचरा पात्र रखे। रैली के दौरान व्यापारियों ने भी बैंक के ‘‘स्वच्छता अभियान’’ का समर्थन किया तथा शहर को स्वच्छ रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
उपमहाप्रबन्धक श्री विनीत कुमार ने बताया कि सफाई अभियान का उद्देश्य जन साधारण में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा इसका महत्व समझाना है।
उन्होने स्वच्छता अभियान में सहयोग देने के लिए बैंककर्मियों, नगर निगम महापौर, पार्षद जगदीश जोशी, मधुसुदन शर्मा, रोडवेज के श्री रवि सोनी तथा श्री मदन सिंह का आभार प्रकट किया। सफाई अभियान में श्री जितेन्द्र माथुर, आर.पी. शर्मा, डॉ. एम.ए. शेख, एस.के.आचार्य, गोपाल आत्रेय, आनन्द शुक्ला, सतीश चन्द्र, सुनील गुप्ता, एम.एम.एल. पुरोहित, रामस्वरूप सुथार, श्याम मीणा, नरेन्द्र वत्स, राकेश पुरी, मनोज मैढ, सुरेश कुमार शर्मा, मधुसुदन सोनी, मोहित शर्मा तथा श्रीमती सरोज बौडा ने सहयोग किया।
बीकानेर रेलवे मंडल ने मनाया स्वच्छ भारत दिवस
उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर गांधी-शास्त्री जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रुप में मनाया गया। रेलवे द्वारा एक सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। बीकानेर रेलवे स्टेशन, लालगढ़ स्टेशन, मंडल चिकित्सालय लालगढ़, रेलवे परिसर पर डीआरएम ए.के.दूबे के नेतृत्व में इस अभियान में अपर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश चंद्र, सीनियर डीसीएम सी.आर.कुमावत, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुनील जोशी, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता आर एस चौधरी, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी अनिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एल मीणा, मंडल यांत्रिक अभियंता ईशूरत्न श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, ऑवर ऑफ नेशन स्वयंसेवी संस्था के सदस्य एवं ट्रेड यूनियन्स तथा एसोसिएशन्सर ने भाग लिया।
जिसके तहत रेलकर्मी के कार्यक्षेत्रों रेलवे कॉलोनियों में प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक सघन सफाई अभियान चलाया गया। बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर नामित रेलवे के अधिकारियों, निरीक्षकों एवं स्टेशन अधीक्षकों की अगुवाई में रेलवे के हर क्षेत्र में सघन स्वच्छता निश्चित की गई। आगे भी रेलवे स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखेगी।
प्रार्थना सभा का आयोजन
श्री पुर्नेश्वर ज्ञान मन्दिर के प्रागंण में गाँधी जी व शास्त्री जी जन्म दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महावीर रांका, चैयरमैन यू.आई.टी. बीकानेर ने दीप प्रज्जवलित कर व दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यापर्ण किया। अनेक षालाओं की विद्यार्थियों ने अपने अपने धर्म की प्रार्थनाएँ, निगुण भजन, महापुरुषों के अनमोल वचन सुर्नाएँ। अतिथि कार्यक्रम देखकर गदगद हो गए।
उन्होनें अपने उद्बोधन सभी बच्चों को महापुरुषों के कथनी और करनी को अनुसरण करने की बात कहीं। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को और गतिशील बनानें पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह राजपुरोहित ने भी अपने उद्बोधन में कचरा साफ करने की बात कहीं, चाहे वो दिमाग में हो, मन में या बाहरी कचरा उसे साफ करना चाहिए। इसे अपनी आदत में डालना चाहिए। छात्रों को संकल्प दिलवाया। इस अवसर अनेक गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की षोभा बढ़ाई। इससे पूर्व विद्यालय के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली जिसको शांतिलाल गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभुदयाल गहलोत ने किया।
महिला कांग्रेस की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की और से गांधी पार्क में पुष्पांजलि एव विचार गोष्ठी का आयोजन कर महात्मा गाँधी एव शास्त्री जी के आदर्शो पर चलने के लिए शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि आज की परिस्थितियो में देश में महात्मा गाँधी एव शास्त्री जी के विचारो एव उनके सिद्धान्तो को देश की युवा पीडी तक पहुचाना बहुत आवश्यक है ।
गांधी जी समूचे विश्व के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। बापू के जीवन से हमें कई महत्वपूर्ण पाठ सीखने को मिलते है। छुआछूत, भेदभाव जैसी कुरीतियो को सामाजिक ढाँचे के लिए हानिकारक बताते हुए शांति, सहनशीलता एवं समानता जैसे मूल्यों की उन्होंने आजीवन पालना की। उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसार करें। इस अवसर पर सुमन त्रिपाठी,पुष्पा सिंह,जशोदा,सरिता,कमला देवी,संतोष आदि ने भी विचार रखे।
सेवाआश्रम में किया बापू को नमन
गांधी जयंती के अवसर पर सेवाआश्रम-2 विमंदित पुनर्वास गृह में दिव्यांग बच्चों ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। अधीक्षक मनोज कुमावत व रोहिताश कुमार द्वारा बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर धर्मपाल, सुंदरलाल, राकेश, मुकेश, भंवर लाल आदि मौजूद थे।
गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में हुआ सफाई अभियान
उदासर गांव के तेरापंथ भवन में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष इन्द्रचन्द सेठिया ने बताया कि गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर संदेश दिया तथा सफाई अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के लिए गांव में लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्थानीय सभा के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा, उपाध्यक्ष माणकचन्द सेठिया, कोषाध्यक्ष चैनरूप महनोत, पूर्व अध्यक्ष आनन्द मल महनोत आदि ग्रामीणों ने मिलकर सफाई अभियान में भागीदारी निभाई।